बुरहानपुर-सत्र 2023-24 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कि कक्षा 9 वीं में रिक्त स्थानों पर प्रवेश हेतु समानांतर प्रवेश परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन कि अंतिम तिथि प्रशासनिक कारणों से दिनांक 25 अक्टूबर, 2022 तक बड़ा दी गयी है। परीक्षा की तिथि 11 फरवरी, 2023 दिन शनिवार निर्धारित है। यह जानकारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने दी।
अभ्यर्थीगण आवेदन के लिए लिंक-www.navodaya.gov.in/ www.navodaya.gov.in/nvs/nvs- school/Burhanpur/en/home/www.nvsadmissionclassnine.in पर जाकर निःशुल्क आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष क्र-07325-299362 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें