शनिवार, 1 अप्रैल 2023

बुरहानपुर के लालबाग उर्दू स्कूल की एक छात्रा को मध्य प्रदेश उर्दू एकेडमी भोपाल ने किया पुरस्कृत


 बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) बुरहानपुर के उपनगर लालबाग में संचालित शासकीय उर्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रख्यात शायर मोहम्मद ताहिर अंसारी@ताहिर नक्काश ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उनके विद्यालय की एक प्रतिभावान छात्रा कुमारी सानिया शेख रशीद निवासी मामू कॉलोनी लालबाग बुरहानपुर को शैक्षणिक सत्र 2021 22 की वार्षिक परीक्षा में उर्दू अदब (उर्दू साहित्य) विषय में 96% अंक प्राप्त किए जाने पर मध्य प्रदेश उर्दू अकैडमी भोपाल द्वारा उक्त छात्रा को ₹ 1000 नगद  पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया है। इस उपलब्धि पर शाला प्राचार्य ताहिर नक्काश सहित समस्त टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ ने पुरस्कृत छात्रा कुमारी सानिया को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस सम्मान के लिए संस्था प्राचार्य ताहिर नक्काश ने मध्य प्रदेश उर्दू एकेडमी भोपाल के संचालक पद पर पदस्थ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरा डॉ नुसरत मेहंदी का आभार  माना है। शाला परिवार की ओर से  प्राचार्य ताहिर नक्काश, डॉक्टर अशफ़ाक ख़ान, सलमा ख़ान, मीर इक़्तेदार अली, रूखमा चौहान, हनीफुद्दीन कादरी, सैयद जुबेर अली, नूरजहां, सैयद जुबेर अली, शहजाद अख्तर, जकी अनवर और अयाज़ ख़ान की उपस्थिति में सम्मान राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...