शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

’आयोग आपके द्वार’’ ’म.प्र. मानव अधिकार आयोग ने बुरहानपुर में की जनसुनवाई’ ’16 मामले सुने गये, 11 मौके पर निराकृत-6 नये मामले भी मिले’



बुरहानपुर- मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ’’’आयोग आपके द्वार कार्यक्रम’’’ के तहत  जिला पंचायत कार्यालय, बुरहानपुर के बैठक हॉल में आयोग में पहले से लम्बित और मौके पर मिले नये मामलों की जनसुनवाई की। आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने पक्षकारों/आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर कुल 16 मामलों की सुनवाई की। जनसुनवाई में कलेक्टर बुरहानपुर सुश्री भव्या मित्तल, एसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, म.प्रण् मानव अधिकार आयोग में बुरहानपुर जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित मानव अधिकार हनन मामलों से संबंधित विभागों के जिलाधिकारी एवं पक्षकार/आवेदक भी मौजूद थे। 

 बुरहानपुर की जनसुनवाई में आयोग द्वारा पहले से लंबित कुल 16 मामले सुने गये। इनमें से 11 मामले आयोग द्वारा मौके पर ही निराकृत कर दिये गये। शेष 05 मामलों में आयोग ने संबंधित विभागाधिकारियों को और अधिक गंभीरतापूर्वक जांचकर पुनः प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान ही आयोग को कुल 6 नये मामले भी प्राप्त हुये, इन्हें मौके पर ही पंजीबद्ध कर लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...