शनिवार, 19 अगस्त 2023

प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान



 बुरहानपुर । बुरहानपुर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की निजी शालाओ के 5वी 8वी 10वी 12वी की बोर्ड परीक्षाओ मे प्रदेश व जिले की प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने वाले  टॉपर्स विद्यार्थियो का सम्मान किया गया ।


बुरहानपुर प्रायवेट स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें "ज्ञानदीप विद्यालय" के मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि आनंद चौकसे सर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शिक्षाविद आनन्द चौकसे  शामिल हुए । इस दौरान निजी स्कूलो के संचालक ,प्राचार्य सहित बडी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे।

बुरहानपुर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिले के समस्त मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अभिनव बाल विद्या मंदिर के छात्रों का भी समावेश रहा। शिक्षाविद श्री आनंद प्रकाश चौकसी जी द्वारा जिस प्रकार से मनोबल बढ़ाया गया उसके लिए उनका हृदय से आभार , साथ ही साथ बुरहानपुर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों का भी धन्यवाद जिनके द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया जिसमें जिले के समस्त मेधावी छात्र छात्राओं को एक मंच मिला आपस में बात करने का मौका मिला ।समस्त विद्यार्थियों अभिभावकों को सम्मान के लिए बहुत-बहुत बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...