गुरुवार, 20 जून 2024

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

 बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।


कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ^^Another Chance^^ (एक और मौका) पोयम के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, हमें अपनी गलतियों को सुधार करते हुए सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए। इससे आपको नये अवसर मिलेंगे। भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत आज कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ग्राम दर्यापुर के शासकीय उ.मा.विद्यालय की कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों से चर्चा एवं भेंट करने पहुँची। उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों से सवाल-जवाब भी किये। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने शाला में बच्चों की उपस्थिति के संबंध में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।



बच्चों ने सुनाई एबीसीडी, हल किये सवाल

इसी श्रृंखला में अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाया। बच्चों को पुस्तकें भेंट करते हुए शिक्षा का महत्व भी बताया। स्कूल में उपस्थित स्टॉफ से चर्चा भी की गई। इस दौरान स्कूलों में किसी अधिकारी ने गणित तो किसी ने सांईस, हिन्दी, इंग्लिश इत्यादि विषय पढ़ायें। बच्चों से गणित के सवाल भी हल करवायें। वहीं छोटे बच्चों से गिनतियाँं, अनार-आम, एबीसीडी पूछी गई, बच्चों ने बडे़़ ही उत्साह के साथ जवाब भी दिये। बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं मोबाईल का कम उपयोग करने सहित अन्य सामान्य जानकारियां भी दी गई।




पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम फोफनार में "स्कूल चले हम" अभियान के अंतर्गत "भविष्य से भेंट " कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया

 पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम फोफनार में "स्कूल चले हम" अभियान के अंतर्गत "भविष्य से भेंट " कार्यक्रम में शामिल होकर  विद्यार्थियों को संबोधित किया


बुरहानपुर- भविष्य से भेट कार्यक्रम में स्कूल चले अभियान ओर जल गंगा संवर्धन एवं वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत धनु श्रावण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार में कार्यक्रम हुआ जिसमें विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक अर्चना चिटनीस दीदी ने बिल्वपत्र ओर जामुन का पौधा वृक्षारोपण कर जलगंगा संवर्धन एवं स्कूल चले अभियान के तहत भविष्य से भेट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।



सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की सुरवात हुई तत्पश्चात संकुलप्राचार्य प्रकाश प्रजापति ओर पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ द्वारा विधायक अर्चना दीदी का बिल्वपत्र का पौधा देकर स्वागत किया गया   विद्यार्थियों ने पर्यावरण पर गीत और कविता प्रस्तुत किये 



अर्चना चिटनीस ने बताया स्वयं के लिए तो हर कोई जीता है पर जो औरो के लिए सेवा कार्य करता है उनका जीवन धन्य है ।पेड़ हमे यही सिखाता है। दीदी ने कहा  हम जल बना नही सकते किन्तु बचा तो सकते है हम जल का भरपूर उपयोग कर रहे है किंतु भविष्य को देखते हुए जल का संरक्षण भी जरूरी है इसके लिए हमे जल को जमीन में संचय करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर जल संरक्षण का पुनीत कार्य करना चाहिए 



 संकुल प्राचार्य प्रकाश प्रजापति ने बताया जलगंगा संवर्धन अंतर्गत वर्षाऋतु में स्कूल परिसर का पूरा पानी का स्टोर शाला परिसर में बनी बावड़ियों में होता है जिससे परिसर में बंद ट्यूबेल रिचार्ज हो गई ।



वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्यात सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा आईसीटी लेब में विद्यार्थियों से भविष्य से भेट अंतर्गत चर्चा की गई दीदी ओर सेवानिवृत्त जगदीश जुनागड़े सर द्वारा विद्यार्थियों को रजिस्टर ओर पेन भेट किये गए इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटील सरपंच प्रतिनिधि प्रेमसिंग डावर नितिन पाटिल मुरलीधर पाटिल डीपीसी रविन्द्र महाजन योगेश पाटिल जनपद सदस्य संजय पाटिल वैभव महाजन किरण महाजन जयकुमार जैन सहित संकुल फोपनार के शिक्षक और विद्यार्थी ओर ग्रामीण उपस्थित थे





शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा में प्रवेशोत्सव मनाया गया।

 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा में प्रवेशोत्सव मनाया गया।


शाहपुर- ग्राम दापोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमती अर्चना मौनी, एवम वरिष्ठ शिक्षक भगवानदास खंगार ने सरस्वती पूजन किया। छात्राओ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।



मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमती अर्चना मौनी ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर एवम पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। एवम छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित की। इस अवसर पर शिक्षक गण सर्वश्री सुनील चांदौड़े, अनिल पवार, बलवंत माली, विजय गावंडे, रेखा महाजन, हेमलता कछवाए, रेणु पवार, रेखा साहु, माधुरी पाटील सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश पंजराये ने किया एवम आभार प्रदर्शन श्री विजय दामोदरे ने किया।






कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में मनाया गया प्रवेशोत्सव

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में मनाया गया प्रवेशोत्सव


बुरहानपुर- संकुल केंद्र  डोईफोडिया अंतर्गत कस्तूरबा बालिका छात्रावास में प्रवेशोत्सव मनाया गया। नव प्रवेशी छात्राओं का तिलक एवं पुष्प माला पहनकर अभिनंदन किया गया। साथ ही उन्हें निशुल्क यूनिफॉर्म तथा पाठ्य पुस्तकों का भी विवरण किया गया।



 इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती गंगाबाई,नोडल अधिकारी श्री जे एल खंडेल, जन शिक्षक रमेश पवार, नानक पवार , बाल पांडे सर, नितिन परिहार, खान सर, अधीक्षिका श्रीमती सुगना टोरिया, सहायक अधीक्षिका ज्योति गढ़वाल सहित सभी कर्मचारी एवं छात्रों के पालकगण उपस्थित थे। छात्राओं को विशेष भोज के अंतर्गत काजू पनीर खीर पुरी विशेष भजन कराया गया सभी छात्राओं में हर्ष का माहौल था।



मंगलवार, 18 जून 2024

शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार में मनाया गया प्रवेशोत्सव

 शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार में मनाया गया प्रवेशोत्सव


 बुरहानपुर- आज शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार में मनाया गया प्रवेशोत्सव मनाया गया। 



इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक कुंदन जावले ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही आज विद्यार्थियों को विशेष भोज के अंतर्गत खीर पूरी एवं सब्जी का भोजन दिया गया सभी विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।



सोमवार, 17 जून 2024

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया



बुरहानपुर-


दशहरा गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ बुरहानपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे प्रदेश की स्कूलों में ली जारही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बुरहानपुर जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया


गायत्री परिवार के मेघराज महाजन ने बताया जिले के 8 हजार विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा दी थी जिसमे कक्षा 5 वी से 12 वी में जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के माता पिता और प्राचार्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


मनोज तिवारी ओर नारायण पाटिल ने बताया भारतीय ज्ञान परीक्षा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से परिचय कराकर ज्ञान कला कौशल नैतिक शिक्षा योग स्वास्थ्य महापुरुषों की जीवनी एवं सामान्य ज्ञान को पढ़कर जीवन मे आत्मसाथ करने के उद्देश्य से लिया जाता है 

गंगा दशहरा गायत्री जयंती ओर वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर वंसत मोंडे ने गुरु गंगा गायत्री पर ऋषिचिन्तन प्रकट किए ।

पुरस्कार वितरण गायत्री परिवार के वसंत मोंडे सुंदरलाल चौधरी पवन बंका नारायण पाटिल पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ मेघराज महाजन प्रशांत त्रिवेदी दिनेश सुगंधि अरुण महाजन विजय पेशवानी जय चौधरी इनके द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...