बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ^^Another Chance^^ (एक और मौका) पोयम के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, हमें अपनी गलतियों को सुधार करते हुए सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए। इससे आपको नये अवसर मिलेंगे। भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत आज कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ग्राम दर्यापुर के शासकीय उ.मा.विद्यालय की कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों से चर्चा एवं भेंट करने पहुँची। उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों से सवाल-जवाब भी किये। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने शाला में बच्चों की उपस्थिति के संबंध में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
बच्चों ने सुनाई एबीसीडी, हल किये सवाल
इसी श्रृंखला में अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने आवंटित विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाया। बच्चों को पुस्तकें भेंट करते हुए शिक्षा का महत्व भी बताया। स्कूल में उपस्थित स्टॉफ से चर्चा भी की गई। इस दौरान स्कूलों में किसी अधिकारी ने गणित तो किसी ने सांईस, हिन्दी, इंग्लिश इत्यादि विषय पढ़ायें। बच्चों से गणित के सवाल भी हल करवायें। वहीं छोटे बच्चों से गिनतियाँं, अनार-आम, एबीसीडी पूछी गई, बच्चों ने बडे़़ ही उत्साह के साथ जवाब भी दिये। बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं मोबाईल का कम उपयोग करने सहित अन्य सामान्य जानकारियां भी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें