सोमवार, 17 जून 2024

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में जिले में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया



बुरहानपुर-


दशहरा गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ बुरहानपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा पूरे प्रदेश की स्कूलों में ली जारही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बुरहानपुर जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया


गायत्री परिवार के मेघराज महाजन ने बताया जिले के 8 हजार विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा दी थी जिसमे कक्षा 5 वी से 12 वी में जिले में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें विद्यार्थियों के माता पिता और प्राचार्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


मनोज तिवारी ओर नारायण पाटिल ने बताया भारतीय ज्ञान परीक्षा विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से परिचय कराकर ज्ञान कला कौशल नैतिक शिक्षा योग स्वास्थ्य महापुरुषों की जीवनी एवं सामान्य ज्ञान को पढ़कर जीवन मे आत्मसाथ करने के उद्देश्य से लिया जाता है 

गंगा दशहरा गायत्री जयंती ओर वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर वंसत मोंडे ने गुरु गंगा गायत्री पर ऋषिचिन्तन प्रकट किए ।

पुरस्कार वितरण गायत्री परिवार के वसंत मोंडे सुंदरलाल चौधरी पवन बंका नारायण पाटिल पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ मेघराज महाजन प्रशांत त्रिवेदी दिनेश सुगंधि अरुण महाजन विजय पेशवानी जय चौधरी इनके द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...