मंगलवार, 18 जून 2024

शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार में मनाया गया प्रवेशोत्सव

 शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार में मनाया गया प्रवेशोत्सव


 बुरहानपुर- आज शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन शासकीय आदिवासी सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास खकनार में मनाया गया प्रवेशोत्सव मनाया गया। 



इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक कुंदन जावले ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही आज विद्यार्थियों को विशेष भोज के अंतर्गत खीर पूरी एवं सब्जी का भोजन दिया गया सभी विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...