गुरुवार, 20 जून 2024

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में मनाया गया प्रवेशोत्सव

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में मनाया गया प्रवेशोत्सव


बुरहानपुर- संकुल केंद्र  डोईफोडिया अंतर्गत कस्तूरबा बालिका छात्रावास में प्रवेशोत्सव मनाया गया। नव प्रवेशी छात्राओं का तिलक एवं पुष्प माला पहनकर अभिनंदन किया गया। साथ ही उन्हें निशुल्क यूनिफॉर्म तथा पाठ्य पुस्तकों का भी विवरण किया गया।



 इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती गंगाबाई,नोडल अधिकारी श्री जे एल खंडेल, जन शिक्षक रमेश पवार, नानक पवार , बाल पांडे सर, नितिन परिहार, खान सर, अधीक्षिका श्रीमती सुगना टोरिया, सहायक अधीक्षिका ज्योति गढ़वाल सहित सभी कर्मचारी एवं छात्रों के पालकगण उपस्थित थे। छात्राओं को विशेष भोज के अंतर्गत काजू पनीर खीर पुरी विशेष भजन कराया गया सभी छात्राओं में हर्ष का माहौल था।



कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...