गुरुवार, 20 जून 2024

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम फोफनार में "स्कूल चले हम" अभियान के अंतर्गत "भविष्य से भेंट " कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों को संबोधित किया

 पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम फोफनार में "स्कूल चले हम" अभियान के अंतर्गत "भविष्य से भेंट " कार्यक्रम में शामिल होकर  विद्यार्थियों को संबोधित किया


बुरहानपुर- भविष्य से भेट कार्यक्रम में स्कूल चले अभियान ओर जल गंगा संवर्धन एवं वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत धनु श्रावण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फोपनार में कार्यक्रम हुआ जिसमें विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक अर्चना चिटनीस दीदी ने बिल्वपत्र ओर जामुन का पौधा वृक्षारोपण कर जलगंगा संवर्धन एवं स्कूल चले अभियान के तहत भविष्य से भेट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।



सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की सुरवात हुई तत्पश्चात संकुलप्राचार्य प्रकाश प्रजापति ओर पर्यावरण मित्र संजय राठौड़ द्वारा विधायक अर्चना दीदी का बिल्वपत्र का पौधा देकर स्वागत किया गया   विद्यार्थियों ने पर्यावरण पर गीत और कविता प्रस्तुत किये 



अर्चना चिटनीस ने बताया स्वयं के लिए तो हर कोई जीता है पर जो औरो के लिए सेवा कार्य करता है उनका जीवन धन्य है ।पेड़ हमे यही सिखाता है। दीदी ने कहा  हम जल बना नही सकते किन्तु बचा तो सकते है हम जल का भरपूर उपयोग कर रहे है किंतु भविष्य को देखते हुए जल का संरक्षण भी जरूरी है इसके लिए हमे जल को जमीन में संचय करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर जल संरक्षण का पुनीत कार्य करना चाहिए 



 संकुल प्राचार्य प्रकाश प्रजापति ने बताया जलगंगा संवर्धन अंतर्गत वर्षाऋतु में स्कूल परिसर का पूरा पानी का स्टोर शाला परिसर में बनी बावड़ियों में होता है जिससे परिसर में बंद ट्यूबेल रिचार्ज हो गई ।



वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्यात सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा आईसीटी लेब में विद्यार्थियों से भविष्य से भेट अंतर्गत चर्चा की गई दीदी ओर सेवानिवृत्त जगदीश जुनागड़े सर द्वारा विद्यार्थियों को रजिस्टर ओर पेन भेट किये गए इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटील सरपंच प्रतिनिधि प्रेमसिंग डावर नितिन पाटिल मुरलीधर पाटिल डीपीसी रविन्द्र महाजन योगेश पाटिल जनपद सदस्य संजय पाटिल वैभव महाजन किरण महाजन जयकुमार जैन सहित संकुल फोपनार के शिक्षक और विद्यार्थी ओर ग्रामीण उपस्थित थे





कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...