गुरुवार, 20 जून 2024

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा में प्रवेशोत्सव मनाया गया।

 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दापोरा में प्रवेशोत्सव मनाया गया।


शाहपुर- ग्राम दापोरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमती अर्चना मौनी, एवम वरिष्ठ शिक्षक भगवानदास खंगार ने सरस्वती पूजन किया। छात्राओ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।



मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य श्रीमती अर्चना मौनी ने नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर एवम पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। एवम छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित की। इस अवसर पर शिक्षक गण सर्वश्री सुनील चांदौड़े, अनिल पवार, बलवंत माली, विजय गावंडे, रेखा महाजन, हेमलता कछवाए, रेणु पवार, रेखा साहु, माधुरी पाटील सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश पंजराये ने किया एवम आभार प्रदर्शन श्री विजय दामोदरे ने किया।






कोई टिप्पणी नहीं:

बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई।

  बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने ॑Another Chance^^ (एक और मौका) कविता के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ने की सीख बतलाई। कलेक्टर सुश्री...